आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने मनाई 49वीं सालगिरह, लॉन्च किया रॉयल कलेक्शन

कोलकाता। भारत के विश्वसनीय एवं प्रसिद्ध ज्वेलर्स आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने अपनी 49वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई। वर्ष 1976 में शुरू हुई यह यात्रा आज देश के ज्वेलरी उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुकी है। इस खास मौके पर ग्राहकों के लिए मेकिंग चार्ज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर और कई आकर्षक योजनाएँ 21 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक पेश की गई हैं।
इस अवसर पर कंपनी ने अपना नया और भव्य रॉयल कलेक्शन भी लॉन्च किया। इस कलेक्शन में जेंट्स और लेडीज़ दोनों के लिए विवाह एवं विशेष अवसरों पर पहने जाने वाले अनोखे डिज़ाइन शामिल हैं। इनमें बड़े साइज के हैवी सेट्स, बैंगल्स और मॉडर्न टच के साथ बनाए गए पारंपरिक डिज़ाइन ग्राहकों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं।
डायरेक्टर श्री रतनलाल अग्रवाल और श्री रेवती रमण अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास और प्यार ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हर साल हम अपने कलेक्शन में नई रेंज और ऑफर्स लेकर आते हैं ताकि ग्राहकों को और अधिक विकल्प मिलें।
ग्राहकों को लाभ पहुँचाने के लिए इस वर्षगांठ पर विशेष स्क्रैच एंड विन ऑफर भी रखा गया है। इसमें ग्राहकों को अतिरिक्त उपहार और विशेष लाभ मिलेंगे।
वर्तमान में आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के छह शो-रूम हैं –कोलकाता (कैमक स्ट्रीट, सिटी सेंटर वन, बड़ा बाज़ार), जयपुर, राउरकेला और सिलीगुड़ी।
यहाँ हमेशा हर श्रेणी की ज्वेलरी जैसे कुंदन-जराऊ, पोल्की, रियल डायमंड सेट्स, 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी, सॉलिटेयर डायमंड एवं ग्रह रत्न उपलब्ध रहती है.
डायरेक्टर श्री ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि यह विशेष डिस्काउंट ऑफर 21 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा और इस अवधि में सभी शो-रूम रविवार को भी खुले रहेंगे।