अलीपुर बार एसोसिएशन और मणिपाल अस्पताल का उद्योग

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कोलकाता l गत बुधवार को अलीपुर स्थित जजेस कोर्ट परिसर में अलीपुर बार एसोसिएशन और मणिपाल अस्पताल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अलीपुर बार एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार घोष के हाथों हुआ. शिविर 4 सितम्बर 2025 तक चलेगा. इस अवसर पर डॉ. पारोमिता रॉय, डॉ. साग्निक रॉय, एडवोकेट रिजु चक्रवर्ती, साउथ 24 परगना के ज़िला जज सहित कई लोग मौजूद रहे.


मौके पर उपस्थित एडवोकेट अमित कुमार घोष ने कहा, हमारे अलीपुर बार एसोसिएशन में 5000 से भी ज्यादा सदस्य हैं. उन सभी की दिनचर्या व्यस्तता से भरी रहती है. इसलिए उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति देखभाल करने का मौका नहीं मिल पाता है. इसी के मद्देनजर शिविर का आयोजन किया गया.




वहीं एडवोकेट रिजु चक्रवर्ती ने कहा, अगर आप अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के बारे में सोचते भी हैं, तो एक विश्वसनीयता की बात आती है. और विश्वसनीयता की कसौटी पर मणिपाल अस्पताल खरा उतरता है.