पेंशन और कैरियर को लेकर एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस की गंभीर चर्चा

0
Spread the love

कोलकाता l रविवार को महानगर में एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन की ८वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न हुई। दरअसल, पैरामिलिट्री के सभी जवानों को नई पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है, लेकिन पुरानी पेंशन को लेकर चल रही कानूनी प्रक्रिया के कारण कुछ जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, मॉडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम (MACP) भी अब तक लागू नहीं हो पाई है। वहीं, अर्धसैनिक बलों के लिए जिला स्तर पर बोर्ड का गठन अनिवार्य किया जाना आवश्यक बताया गया। ऐसे संवेदनशील विषयों पर बैठक में व्यापक चर्चा हुई।

इस अवसर पर एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अमिय कुमार नाथ, पश्चिम बंगाल के महासचिव मृणाल मुखर्जी, सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष एच आर सिंह, सेंट्रल कमिटी के महासचिव रणवीर सिंह, पश्चिम बंगाल के संयुक्त सचिव नारायण साहा पोद्दार, एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के पंजाब के अध्यक्ष पीएस साधु सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author

Leave a Reply