नरसिम्हा फाउंडेशन बगनान की अनोखी पहल

0
Spread the love

बर्दवान l गत रविवार को नरसिम्हा फाउंडेशन (बगनान) की ओर से कालना में 51 जोड़ियों का सामुहिक विवाह करवाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 9 बजे से हुई और यह पूरा दिन चला. वहां मौजूद सभी ने इस नेक काम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजकों में से सुजीत अग्रवाल और विजय चौधरी उल्लेखनीय रहें.

Author

Leave a Reply