कलकत्ता जेम एंड ज्वेलरी वेलफेयर एसोसिएशन की न्यू ईयर पार्टी वेदिक विलेज में हुआ संपन्न
-4 जनवरी को कोलकाता के ज्वेलर्स ने मिलकर नववर्ष का स्वागत वेदिक विलेज के प्रांगण में पिकनिक के रूप में किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आर. आर. अग्रवाल ज्वेलर्स द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री अशोक जी बेगानी के साथ-साथ श्री रतनलाल अग्रवाल, श्री बजरंगलाल बामलवा, श्री रूपचंद जी सावनसूखा, श्री राजू मनोत, श्री अशोक जी डागा, श्री पंकज भाई पारीख, श्री रेवती रमण अग्रवाल(पप्पू जी) सहित बड़ी संख्या में ज्वेलर्स उपस्थित रहे। जोहरी मंडल के अध्यक्ष श्री मनोज जी चंद कोटिया भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग मनोरंजक प्रस्तुतियाँ हुईं तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने वेदिक विलेज के स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। सभी ने इस सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के आपसी मेलजोल व सहयोग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
