नहीं रहे निमाई दास
गत मंगलवार को अभिनेता निमाई दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. नाट्य जगत में लोग उनको माइकल के नाम से जानते थे. दरअसल माइकल नामक एक नाटक में अभिनय करने की वजह से उनको ख्याति मिली थी. इस घटना पर शोक जताते हुए प्रख्यात अभिनेता व निर्देशक नारायण राय ने कहा, निमाई हमेशा माइकल बनकर ही हमारे दिलो-दिमाग में छाया रहेगा.
