नये साल की पहली तारीख में चंद्राणी ने कराया फोटोशूट
कोलकाता l टॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री चंद्राणी दास ने कहा कि अगर हम नये साल की शुरुआत कोई भी काम से करते हैं, तो मुमकिन है कि पूरे साल हमें काम करने का अवसर मिल जाये. जी हाँ, हाल ही में चंद्राणी ने टालीगंज स्थित एक स्टुडियो में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए फ़ोटो शूट किया. और उस दौरान उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, अभिनय और मॉडलिंग के अलावा चंद्राणी ने माया एंटरटेनमेंट नामक एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है और अपना ऑनलाइन बिज़नेस(रानी साड़ी) भी सुचारू रुप से करती हैं.
