आर आर अग्रवाल ज्वैलर्स ने मनाई अपनी 45वीं वर्षगांठ, लॉन्च किया दुबई गोल्ड कलेक्शन

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l आर.आर अग्रवाल ज्वेलर्स कोलकाता ज्वेलरी इंडस्ट्री में अपने 45 वर्ष पूरे किए हैं. 45वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर उन्होंने रविवार को अपने कैमक स्ट्रीट स्थित शोरूम में नया दुबई गोल्ड कलेक्शन लॉन्च किया. इस अवसर पर आर.आर.अग्रवाल के निदेशक रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि “वर्तमान समय में ग्राहक एक छत के नीचे सब कुछ चाहते हैं इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हमने अपने शोरूम का विस्तार किया है”. मालूम हो कि आरआर अग्रवाल ज्वैलर्स न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे देश में हीरे और कुंदन के आभूषणों के लिए सही जाना जाता है. इस बार चांदी की कलाकृतियों का विशेष संग्रह, बढ़िया डिजाइन वाले प्लेटिनम के गहने और रूबी पर्ल एमराल्ड और कोरल जैसे ग्रह रत्नों को बहुत ही उचित दर पर पेश किया है.

इसके साथ ही अपनी 45वीं वर्षगांठ पर आर.आर.अग्रवाल अपने ग्राहकों को पुरस्कार जीतने का मौका दे रहे हैं.पहला पुरस्कार दुबई ट्रिप है, और दूसरा पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वहीं तीसरा पुरस्कार मोबाइल फोन है. इसके अलावा भी कई विशिष्ट पुरस्कार शामिल हैं.

Author

You may have missed