पब्लिक टॉयलेट के निर्माण और उसे बेहतर बनाने की एक कोशिश है सुनेत्रा सुंदरम

Spread the love

कोलकता,(नि.स.)l पब्लिक प्लेस हो या ट्रेन, ऑफिस या फिर अन्य किसी जगह में पर्याप्त टॉयलेट न होने तथा होने से भी वह अस्वच्छ होते हैं, जिस वजह से आये दिन महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही एक मुद्दे पर निर्देशक शिव राम शर्मा एक फ़िल्म बना रहे हैं जिसका शीर्षक है सुनेत्रा सुंदरम. यह फ़िल्म सुनेत्रा (पॉर्नो मित्रा) की कहानी बयान करेगी, जिसे किडनी की समस्या है और वो अपना पेशाब ज़्यादा देर तक रोक नहीं सकती है. सुनेत्रा पब्लिक टॉयलट न होने एवं जो उपलब्ध होते हैं, उसका साफ सफाई न होने की बढ़ती समस्या को एक आंदोलन का रूप देती है. इस फ़िल्म में पॉर्नो के विपरीत सोमराज माइती होंगे. आज यहां आयोजित शूटिंग के दौरान निर्देशक शिव राम शर्मा ने बताया कि एक बार उनकी पत्नी को भी धर्मतल्ला में स्वच्छ पब्लिक टॉयलेट न होने की वजह से एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था. और वहीं से इस फ़िल्म की परिकल्पना की गई है.

उन्होंने आगे कहा, उम्मीद करता हूँ कि फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद सभी महिलायें भी ऊपरोक्त मुद्दे का हिस्सा बन जाएंगी.

दूसरी तरफ सोमराज ने कहा, इस फ़िल्म में मैं पॉर्नो के बॉस के चरित्र में दिखाई दूंगा. फ़िल्म को करने की सबसे बड़ी वजह इसका ज़बरदस्त स्टारकास्ट है, जिसमें पॉर्नो मित्रा, खराज मुखर्जी, शकुंतला बरुआ, फ़रज़ाना चुमकी इत्यादि शामिल हैं. इन सभी से काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है. 

इस फ़िल्म में मैं नायिका के मामा के किरदार में दिखाई दूंगा, जो हमेशा उसकी भांजी के कार्य को प्रोत्साहन देने में विश्वास रखता है, जी हां, शूटिंग के दौरान अभिनेता खराज मुखर्जी ने कुछ ऐसा ही कहा. फ़िल्म आगामी दुर्गा पूजा में रिलीज़ होगी.

Author

You may have missed