अब चंगेज़ की शूटिंग शुरू करेंगे सुपरस्टार जीत

Spread the love

कोलकाता l बहुत जल्द बांग्ला फ़िल्म चंगेज़ की शूटिंग शुरू होनेवाली है. इसमें टॉलीवुड के सुपरस्टार जीत को अभिनय करते देखा जाएगा. जीत के अलावा इस फ़िल्म में सुष्मिता चटर्जी और शताफ फिगर होंगे. वहीं राजेश गांगुली इसका निर्देशन करेंगे. एक पीरियोडिक फ़िल्म होगी चंगेज़. इस फ़िल्म को 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनाई जाएगी, जिसकी कहानी महनागर के इर्द-गिर्द घूमेगी. जीट्स फिल्मवर्क्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा.

Author