ज़ी म्यूज़िक कम्पनी की अनोखी पेशकश ‘लो फिर याद आ गये’

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l किसी अपने को खोने का दर्द वही समझता है जिसने कभी कुछ खोया है. कुछ ऐसी ही दर्द भरी कहानी लेकर आई है ज़ी म्यूज़िक कम्पनी. उनकी 4 मिनट और 58 सेकेंड की नई म्यूज़िक वीडियो ‘लो फिर याद आ गये’ कुछ ऐसी ही दर्द भरी कहानी पेश कर रही है.

यहां एक बच्ची ने छोटी उम्र में अपनी मां को खोया है. जब वह अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछती है, तब जाकर उसका ज़िक्र होता है. उसके पिता अपनी मरहूम बीवी से जुड़ी हर एक लम्हा को उसके सामने लाकर रखता है. उसे सुनने के बाद अंत में वह रेत की ढेर में लिखती है..Miss you mom. इस गीत के बोल वाकई कर्णप्रिय है. म्यूज़िक वीडियो को मंदारमणि के एक्सोटिक लोकेशन पर शूट किया गया है. गीत के बोल अमित लखानी ने लिखा है. रिक बासु ने इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है. म्यूज़िक रंगन ने दिया है. इस वीडियो को रिक, सौमि और सनाया पर फिल्माया गया है. इसके निर्माता प्रेम झाँ हैं.

एक प्रेस विज्ञप्ति में रिक ने कहा, इस म्यूज़िक वीडियो को महज़ एक हफ्ते में एक लाख व्यूज़ मिल गए हैं. उन्होंने आगे कहा, पिछले कुछ समय से अभिनय जगत से जुड़ा हुआ हूं. लेकिन पहले बार इस म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन किया है. उम्मीद करता हूं कि यह आप सभी को पसंद आएगी.

Author

You may have missed