अयन्ना मेरे डायलॉग्स याद रखती थी: मिमी चक्रवर्ती

Spread the love

मिनी का ट्रेलर लॉन्च सम्पन्न

कोलकाता,(नि.स.)l निर्देशक मैनाक भौमिक की आगामी बांग्ला फ़िल्म मिनी के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में मिमी चक्रवर्ती और अयन्ना चटर्जी को अभिनय करते देखा जाएगा. यह फ़िल्म एक स्वतंत्र कैरियर उन्मुख महिला की बात करेगा जो अपनी भांजी के परवरिश का दायित्व अपने कंधों पर उठा चुकी है. इस फ़िल्म में मिमी को तितली के किरदार में देखा जाएगा, जो बाय  प्रोफेशन एक स्टाइलिस्ट है. फ़िल्म आगामी 6 मई 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने कहा, “यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज की पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद तितली का अपने परिवार के प्रति कितना झुकाव है. वह एक स्वतंत्र महिला है लेकिन साथ ही, वह पारिवारिक मूल्यों का सम्मान करती हैं, जो उसके जीवन का एक अहम हिस्सा है. रिश्ते उसकी दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन कुछ मोड़ ऐसे आते हैं जिससे उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाता है.

मौके पर मिमी ने कहा, पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान मैनाक ने मुझे कभी भी किसी तरह की कोई हिदायत नहीं दी. बल्कि हमेशा कहा, नॉर्मली परफॉर्म करते रहो, अगर कही कुछ गलत लगे तो बता दूंगा.

मिमी ने आगे कहा, मेरी को-स्टार अयन्ना मेरे डायलॉग्स भी याद रखती थी. जब भी कुछ आगे-पीछे हो जाता था, वह सम्भाल लेती थी. वहीं फ़िल्म की निर्माता सम्पूर्णा लाहिड़ी ने कहा, हमेशा से मिमी को मेरी फिल्म में कास्ट करने की इच्छा थी, आज सपना पूरा हो गया. मिमी का जो लाइफस्टाइल है, वह तितली के किरदार से मिलती-जुलती है, इसलिए मैंने स्क्रिप्ट लिखते समय मिमी को ध्यान में रखते हुए लिखा था, जी हां, ट्रेलर लॉंचिंग के मौके पर निर्देशक मैनाक भौमिक ने कुछ ऐसा हो कहा. इस अवसर पर अयन्ना चटर्जी, मिठू चक्रवर्ती, सप्तर्षि मौलिक, रुद्रजीत मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author