पायल ने करवाया हॉट फोटोशूट

Spread the love

कोलकाता l आजकल टॉलीवुड अभिनेत्रियां फिल्मों से ज़्यादा अपनी बोल्ड अवतार के लिए चर्चे में हैं. इसी क्रम में अभी हाल ही में शामिल हुई हैं टॉलीवुड की सबसे जानीमानी अभिनेत्री पायल सरकार. उन्होंने बहुत ही बोल्ड अंदाज में अपनी तस्वीरें खिंचवाई हैं. तस्वीरों में उनकी शर्ट की पूरी बटन खुली हुई है और वह पिंक कलर की लॉन्जरी में दिख रही हैं.
आपको बता दें, हाल ही में पायल को होईचोई की एक वेब सीरीज ‘मिसमैच’ में देखा गया. और वे बहुत जल्द निर्देशक राजा चंदा की एक बांग्ला फ़िल्म मैजिक में दिखाई देने वाली हैं.

मालूम हो कि पायल ने अपनी कैरियर की शुरुआत निर्देशक अभिजीत गुहा की सुधु तुमि फ़िल्म से की थी. आगे चलकर उनको बोझेना से बोझेना, आई लव यू, प्रेम आमार, ले छक्का जैसी फिल्मों ने ख्याति दिलाई.

तस्वीरों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने अपने लुक को लेकर काफी काम किया है.

Author

You may have missed