डार्क सिल्वर कलर की बिकिनी टॉप में दिखाई दीं कौशानी

कोलकाता l अभी टॉलीवुड की सबसे हॉटेस्ट स्टार्स की लिस्ट में अभिनेत्री कौशानी का नाम गिना जाता है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई है. दरअसल वे खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इसे पोस्ट किया है. इस तस्वीर में वे एक प्रिंटेड श्रग पहनी हुई हैं. और उसके अंदर उन्होंने एक डार्क कलर की बिकिनी टॉप पहनी है जिसमें से उनकी क्लीवेज स्पष्ट नज़र आ रही है. उन्होंने इस तस्वीर के लिए एक कैप्शन भी दिया है..मेरी तस्वीर के लिए किसी भी प्रकार के कैप्शन की जरूरत नहीं है. उनकी मुंह का रिएक्शन ही उसका कैप्शन है.
उनके इस हॉट अवतार को नेटीज़न्स काफी पसंद कर रहे हैं.
गरीबों का मिया खलीफा कहकर भी उनकी इस तस्वीर को काफी लोगों ने ट्रॉल किया है.


आपको बता दें, कौशानी ने 2015 में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. उसके बाद उन्होंने राज चक्रवर्ती की एक फ़िल्म ‘पार्बो ना आमि छारते तोके’ ऑफर हुई. जिसमें वे अभिनेता बॉनी के विपरीत दिखाई दीं. आगे चलकर रियल लाइफ में वे बॉनी की गर्लफ्रैंड बनी. और इस पूरे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बॉनी को अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर भी खिलाई.