पुन: प्रयोज्य और लुप्त होती सामग्री से बनाये गए पोशाक पहनकर रैम्प पर दिखाया जलवा

Spread the love

कोलकाता,(नि.स)l पिछले कुछ समय से महिलाओं की ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर समाज में रह रहे लोगों ने कई सारे सवाल खड़े किये हैं. अगर किसी ने शार्ट ड्रेस पहनने की जुर्रत दिखाई, तो लोगों ने कहा कि लड़की का कैरेक्टर खराब है. यहां तक कि देर रात काम करने के बाद कोई महिला घर लौटती है, तो उस पर भी उंगलियां उठाई जाती रही है. और तो और हाल ही में बॉलीवुड फिल्म पठान का एक गीत ‘बेशर्म रंग’ जिसे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है, उसमें दीपिका ने भगवे रंग की बिकिनी पहन रखी थी. उस पर तो लोगों ने फ़िल्म तक को बायकॉट कर दिया. इन सब के मद्देनजर शायद एनिबी इंटरटेनमेंट्स की सीईओ अनिता दत्ता ने एक आवाज़ उठाने के लिए एक ऐसे फैशन शो ‘एक्वा डिवाइन’ की परिकल्पना की, जहां लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़कों ने स्विमसूट पहनकर रैम्प पर जलवे बिखेरे. शो का थीम ‘आमार पोशाक आमार डिसिजन’ रखा गया था. हर एक मॉडल ने जो पोशाक पहन रखा था वह पुन:प्रयोज्य और लुप्त होती सामग्री से बनाये गए थे मसलन जूट, गमछा, सीडी, प्लास्टिक, नेट इत्यादि. बतौर शोस्टॉपर अभिनेत्री मालविका बनर्जी ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल चुराया. मालविका ने भी इस शो को पूरी तरह से स्पोर्ट किया.

मौके पर मालविका और अनिता ने कहा, मनुष्य को लड़कियों के कपड़ों से उनके चरित्र विचार करने की बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए.

इस अवसर पर सुभाष सिन्हा, जनरल मैनेजर, वेस्टिन, केका बोस, इंद्रनील मुखर्जी, वसुधा बनर्जी, सौमी दत्ता, नील सहित कई लोग मौजूद थे.

शब्द:सप्तर्षि विश्वास

फ़ोटो : प्रकाश पाइन

Author

You may have missed