न्यू-कमर्स के दुःख दर्द से भली भांति वाकिफ हूं : कुमार सानू

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l गत सोमवार को महानगर स्थित फ्यूज़न प्रो स्टूडियो में प्रसिद्ध सिंगर कुमार सानू ने पल्लव-गौतम द्वारा कम्पोज़ किये गए एक गीत ‘एकला एका मोनेर साथे’ की रिकॉर्डिंग की. इस गीत में उन्होंने सिंगर मोनालिसा मुखर्जी के साथ अपनी आवाज़ दी है, जो कि एक न्यूकमर हैं. मौके पर सानू से जब यह पूछा गया कि इस गीत में ऐसा क्या था, जिस वजह से आपने इसे गाने के लिये हामी भरी, के जवाब में उन्होंने कहा, 90 के दशक के गीतों में जो मेलोडी हुआ करती थी, इस गीत को भी कुछ वैसे ही अंदाज़ में लिखा तथा कम्पोज़ किया गया है.

‘जब मैं एक स्ट्रगलर था, उस दौरान मुझे किसी ने कोई भी मदद नहीं की, इसलिए मैं न्यू-कमर्स के दुःख दर्द को भली भांति समझता हूं और उन्हें हर मुमकिन मदद करने का भी प्रयास करता हूं, जी हां, जब सानू से यह पूछा गया कि आप हर नए सिंगर्स को काफी उत्साहित करते हैं, के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं.

इस अवसर पर पल्लव-गौतम, सिंगर मोनालिसा मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author