बागुईहाटी के एक्जिक्यूटिव पैलेस कॉम्प्लेक्स में गणपति उत्सव की धूम

Spread the love

कोलकाता: हिंदू धर्म में सबसे पहले पूजे जानेवाले गणपति की पूजा के बाद अन्य देवी देवताओं की पूजा शुरू होती है। इसी कड़ी में
गणपति उत्सव की शुरुआत देश के पश्चिमी राज्यों के साथ बंगाल में भी शुरू हो चुकी है।


महानगर के बागुईआटी इलाके के वीआईपी रोड में स्थित एग्जिक्यूटिव पैलेस कॉम्प्लेक्स में गणपति उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कॉम्प्लेक्स के सचिव अंकित अग्रवाल ने बताया की दो महीने पहले से कमेटी के सदस्य इस उत्सव की तैयारी में जुटे थे। हम इस उत्सव में दो हजार से ज्यादा लोगों में खिचड़ी भोग महाप्रसाद वितरित करेंगे।इस आयोजन को सफल बनाने में कॉम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष एम. पी. अग्रवाल और अध्यक्ष पी. एल. दास एवं कमेटी के अन्य सदस्यों में अरुण अग्रवाल, आशीष टेकरीवाल, केशव बिनानी, मनोज बिनानी, संजीव दुदानी, अभिषेक जैन, अमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल और शंकी जैन प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।

Author

You may have missed