आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स को मिला ब्रिलियंस टाइमलेस ज्वेलरी अवार्ड

कोलकाता l 8 जुलाई को स्वभूमि के रंगमंच पर बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे द्वारा आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स को ब्रिलियंस टाइमलेस ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के संस्थापक एवं डायरेक्टर श्री रतनलाल अग्रवाल ने अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ब्रांड आज रियल ज्वेलरी जैसे कि कुंदन, जड़ाऊ, रियल डायमंड, रियल पोलकी की ज्वेलरी में अपना एक अलग स्थान रखता है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के पूरे भारत में 6 शोरूम है, तीन कोलकाता में एवं जयपुर, राउरकेला और सिलीगुड़ी में भी एक एक शोरूम है. रीजनेबल मेकिंग चार्ज और बायबैक की गारंटी के कारण आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स सभी ग्राहकों की पसंद है। अवार्ड मिलने से आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स की पूरी टीम काफी खुशी महसूस कर रही है. डायरेक्टर श्री रेवती रमण अग्रवाल एवं ऋषभ अग्रवाल ने बताया की पहले भी तीन बार डीटीसी लंदन द्वारा बेस्ट शोरूम अवार्ड आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स को मिल चुका है।