आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स में मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त छूट

0
Spread the love

इस धनतेरस पर आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त छूट का ऑफर अपने कस्टमर को दे रहे हैं। धनतेरस पर सौभाग्य और समृद्धि का स्वागत आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीद कर करें। हालांकि गोल्ड के दाम काफी बड़े हुए हैं लेकिन आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ाने के चांस है इसलिए ज्वेलरी की खरीदारी में हमेशा ही समझदारी है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स में 2025 धनतेरस को ध्यान में रखकर काफी नए डिजाइन के ज्वेलरी जिसमें की कुंदन जराऊ ,रियल डायमंड, पोल्की डायमंड,एवं गोल्ड की ज्वेलरी हर तरीके के रियल ज्वेलरी आपको रीजनेबल रेट में उपलब्ध है आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स पिछले 49 ईयर से ज्वेलरी व्यवसाय में जुड़े हुए हैं। काफी अच्छा अनुभव रखने के कारण यह ब्रांड सभी कस्टमर को अच्छा लगता है। इस धनतेरस और दीपावली तक हमारे सभी शोरूम रविवार को भी खुले रहेंगे धनतेरस को शोरूम देर रात तक खुला रहेगा आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर श्री रतनलाल अग्रवाल एवं रेवती रमण अग्रवाल ने यह जानकारी दी। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के 6 शोरूम पूरे भारत में है जो की केमक स्ट्रीट, सिटी सेंटर वन, बड़ा बाजार, एवं जयपुर, राउरकेला, सिलीगुड़ी में स्थित है। हमारे यहां से खरीदी हुई ज्वेलरी कभी भी रिटर्न करेंगे तो रीजनेबल रेट में रिटर्न होगी।

यह सभी जानकारी डायरेक्टर श्री ऋषभ अग्रवाल ने दी l आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स का स्लोगन है रिश्ता भरोसे का और सभी ज्वेलरी आप पूरे भरोसे के साथ खरीद सकते हैं।

Author

Leave a Reply