मधुर भंडारकर की पहली बांग्ला फ़िल्म अभिजात्रिक 3 दिसम्बर को होगी रिलीज़

Spread the love


मैं एक म्यूज़िकल पर्सन हूं: मधुर भंडारकर


कोलकाता, (नि.स)l बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि बांग्ला फ़िल्म अभिजात्रिकका जो म्यूज़िक है वह काफी मधुर और कर्णप्रिय है. और तो और इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक तो आउट ऑफ द वर्ल्ड है. मुझे लगता है, विक्रम घोष और शुभ्रजीत मित्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.

जी हां, हाल ही में महानगर में बांग्ला फ़िल्म अभिजात्रिक का म्यूजिक लांच हुआ और उस दौरान मधुर भंडारकर ने उपरोक्त बातें कहीं.दरअसल इस फ़िल्म के निर्माता मधुर भंडारकर और गौरांग जालान हैं. शुभ्रजीत मित्रा ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है और विक्रम घोष ने म्यूजिक दिया है. इस फ़िल्म में अर्जुन चक्रवर्ती, सब्यसाची चक्रवर्ती, दितिप्रिया रॉय, अर्पिता चटर्जी, सोहाग सेन और श्रीलेखा मित्रा हैं. फ़िल्म आगामी 3 दिसम्बर 2021 को रिलीज होगी.

भंडारकर ने आगे कहा, वैसे तो मुझे हर एक जॉनर के गीत अच्छे लगते हैं. यूँ कह सकते हैं मैं एक म्यूज़िकल पर्सन हूं.
अभिजात्रिक फ़िल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इस फ़िल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में जगह बनाई. फ़िल्म को इंडियन पैनोरमा में भी दिखाया गया था. काफी लोगों ने फ़िल्म को पसंद किया है. उम्मीद की जाती है आगे भी इसे सराहा जाएगा.

आपको बता दें, यह फ़िल्म सत्यजीत रे की अपु ट्राईओलॉज़ी का सीक्वल और अंतिम भाग है. इसमें अपु और उसके 6 साल के बेटे काजल के बीच की उदात्त बंधन को दिखाया गया है.

इस अवसर पर पंडित विक्रम घोष, अर्जुन चक्रवर्ती, गौरांग जालान, अर्पिता चटर्जी, डॉ.सुमित अग्रवाल, शुभ्रजीत मित्रा, कौशिक गांगुली, शाश्वत चटर्जी, अरिंदम शील, ऋचा शर्मा, एडोलीना गांगुली, लोपामुद्रा मंडल, सुकन्या रक्षित गुप्ता, अभिषेक दत्ता, इमरान जाकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed