सृष्टि डांस ट्रूप की नई पेशकश नाचबो आमी गाईबे तुमि
कोलकाता, (नि.स)l सृष्टि डांस ट्रूप की नई वीडियो अलबम ‘नाचबो आमी गाइबे तुमि’ को प्रसिद्ध सिंगर कुमार शानू के हाथों लांच किया गया. इस अलबम का एक गीत ‘एक पलॅके तोमाये देखे’ में कुमार शानू ने अपनी मधुर आवाज दी है. म्यूज़िक अशोक भद्र ने दिया है. इस गीत को देबप्रसाद मुखर्जी ने लिखा है. वहीं इसकी कोरियोग्राफी श्रीला चटर्जी ने की है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस वीडियो अलबम में सभी नए कलाकारों ने काम किया है और इसे सृष्टि डांस ट्रूप ने प्रस्तुत किया है.
मौके पर अशोक भद्र ने कहा, कुल मिलाकर अलबम के लिए कुलमिलाकर 10 गीतों को तैयार किया जा रहा है, और इसे 10 अलग-अलग सिंगर्स से गवाया जाएगा. पहला गीत कुमार शानू ने गाया है. इसके अलावा 3 और गीतों में ईमन चक्रवर्ती, जोजो और जुबीन ने अपनी आवाज़ दी है. इन सबका वीडियो शूट होना बाकी है.
उन्होंने आगे कहा, हमेशा से नई प्रतिभाओं को मौका देना मेरी आदत रही है. इसलिए मैंने सृष्टि डांस ट्रूप को चुना है. इनका डांस परफार्मेंस लाजवाब है.
वहीं श्रीला चटर्जी ने कहा, मेरी नृत्य शैली को देख अशोक भद्र ने मुझे मौका दिया है. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
‘पहली बार मैंने किसी डांस ट्रूप के लिए एक गीत गाया है. यह एक अनोखा अनुभव रहा, जी हां, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कुमार शानू ने उपरोक्त बातें कही.
उन्होंने कहा, अशोक जी के साथ मैं पिछले 31 वर्षों से जुड़ा हुआ हूँ. अब तक मैंने जितने भी म्यूज़िक डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें से सबसे ज्यादा काम मैंने इनके साथ किया है.
शानू ने आगे कहा, हमेशा उम्दा किस्म के गीतों में अपनी आवाज़ देने की दिलचस्पी रहती है. और इस गीत को देबप्रसाद चक्रवर्ती ने बढ़िया लिखा भी है.
शानू ने बांग्ला संस्कति के उत्थान की बात करते हुए नई प्रतिभाओं को सहयोग देने की अपील की है.