पर्दा उठा शारद सुंदरी 2021 से

Spread the love

हम समझते हैं, प्रत्येक नारी में माँ दुर्गा बसी हुई है: रुपक साहा

कोलकाता,(नि.स)l आकर्षक फेस्टिव लुक को लेकर श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स ने दुर्गा पूजा के समय एक मुहिम चलाई थी. उस दौरान 18,876 प्रतिभागियों ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया था. आगे चलकर उसमें से सिर्फ 12 प्रतिभागियों को फिनाले के लिए रखा गया. हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई. आगामी 27 नवम्बर 2021 को कलकत्ता बोटिंग क्लब में शारद सुंदरी 2021 के फिनाले का आयोजन होने जा रहा है. उस दौरान 15 फिनालिस्ट में से विजेताओं को चुना जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स के कर्णधार श्री रुपक साहा ने कहा, इस वर्ष हमारे पास दरख्वास्त आया था कि हम क्यों नहीं विवाहित महिलाओं के लिए शारद सुंदरी का आयोजन करते हैं. इसलिए इस वर्ष हमने मिसेस शारद सुंदरी कैटेगरी भी शामिल कर रहे हैं. इसके लिए हमने 3 विवाहित महिलाओं को फिनाले के लिए चुना है.

साहा ने आगे प्रतिभागियों के चयन करने के पीछे छिपी पैरामीटर्स की बात करते हुए कहा, पहले तो हम प्रतिभागियों की सुंदरता को देखते हैं. इसके अलावा हम उनके सिद्धांत लेने की क्षमता, उपस्थित बुद्धि, कांफिडेंस, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़, समाज के लिए उनकी सोच इत्यादि चीज़ों को भी देखते हैं.

उन्होंने आगे कहा, हम समझते हैं, प्रत्येक नारी में माँ दुर्गा बसी हुई है. शारद सुंदरी के ज़रिए हम उसे सेलिब्रेट करते हैं.

रूपक साहा का मानना है कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम नई प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान कर सकते हैं और हमेशा से हमारी यही सोच रही है.

दूसरी तरफ सभी प्रतिभागियों का कहना है, इतने बड़े मंच पर अपने आप को प्रस्तुत करना बहुत बड़ी बात है.

वहीं खुकुमणि सिंदूर ऐंड आलता के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर ऐंड बिज़नेस हेड अरित्र रॉयचौधरी ने कहा, श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स के साथ जुड़ने से मुझे काफी खुशी है.

इस अवसर पर अर्पिता साहा, बिलकिस परवीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author