एक और नरेन फ़िल्म के लिए रुकावट बनी राजनीति


कोलकाता, नि.स l बीजेपी समर्थक और फ़िल्म निर्माता श्री सपन नशकर ने कहा कि उन्होंने 27 फरवरी 2021 को ‘एक और नरेन’ नामक एक हिंदी फ़िल्म की शुभ मुहूर्त का आयोजन किया था. यह फ़िल्म देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है. चूंकि सारी चीज़ें बीजेपी केंद्रित है, शायद इसी वजह से 6 मार्च 2021 को मेरे एक रोड मेकर मशीन को कुछ समाज विरोधी लोगों ने मिलकर नष्ट कर दिया है, जिसकी कीमत 42 लाख रुपये थी.


गत बुधवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सपन नशकर ने उपरोक्त बातें कहीं.
नशकर ने आगे कहा, मैं बीजेपी समर्थक हूं, शायद इस वजह से मुझे अन्य राजनीतिक दल आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. मैंने सोनारपुर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. फिर भी आगामी 20 मार्च 2021 से मैं उपरोक्त फ़िल्म की शूटिंग शुरू करुंगा.
इस अवसर पर निर्देशक मिलन भौमिक, अभिनेता शिबू दे, सैकत घटक, गौतम दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.