मैं लिव-इन रिलेशनशिप पर विश्वास रखती हूं: ईशा

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l टूसी(ईशा) और नील(अनुभव) दोनों शादी किये बगैर एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप पर हैं. लेकिन उन दोनों के लिये सब कुछ उतना आसान नहीं था. उनकी ज़िंदगी में उनके अभिभावकों की दखलदारी, काम-काज का तनाव इत्यादि कितना प्रभावित करती है, यही बताएगी फ़िल्म सहबासे. फ़िल्म 22 जुलाई को रिलीज हुई है. इस फ़िल्म के निर्देशक अंजन काँजीलाल हैं. ईशा, सायोनी और अनुभव ने इस फ़िल्म में मुख्य भमिका निभाई है. शुक्रवार को यहां फ़िल्म का प्रीमियर हुआ. प्रीमियर के मौके पर उपस्थित ईशा से जब यह पूछा गया कि क्या आप लिव-इन रिलेशनशिप पर विश्वास रखती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, मैं लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता देना चाहूंगी क्योंकि एक लड़की के लिए प्यार ही सब कुछ होता है. और वह चाहे लिव-इन सम्बन्धों में रह कर मिले या शादी के बन्धन में बंध कर मिले दोनों एक समान ही है. वैसे यह फ़िल्म कई सारी फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी है और इस विषय को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. अनुभव के साथ आपने पहली बार काम किया है, कैसा अनुभव रहा, पूछने पर ईशा ने कहा, प्रोफेशनली मैंने उससे ज्यादा काम किया है, इसलिए सेट पर खूब रैगिंग किया करती थी. इस अवसर पर अंजन काँजीलाल, अनुभव काँजीलाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed