इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा भटभटी का नाम: ऋषभ बसु

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l तथागत मुखर्जी निर्देशित बांग्ला फ़िल्म भटभटी आगामी 11 अगस्त 2022 को रिलीज होनेवाली है. इसी बीच फ़िल्म का प्रोमोशन जोरो-शोरो से चल रहा है. यह फ़िल्म आपको परियों की दुनिया में लेकर जाएगी. इस फ़िल्म में ऋषभ बसु, विवृति चटर्जी और देवलीना दत्त हैं.

हाल ही में यहां आयोजित फ़िल्म की म्यूज़िक लांच कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ऋषभ ने कहा, इस फ़िल्म में मैं भटभटी नामक एक लड़के के किरदार में हूं, जो एक सपनों की दुनिया मे रहता है. उसे सिर्फ अपने प्यार एरियल जो कि एक जलपरी है, से मतलब है. जिसे वह अपनी ख्वाबों की दुनियाँ से ढूंढ निकाला है. ऋषभ ने आगे कहा, तथागत मुखर्जी की फ़िल्म मेकिंग सबसे अलग है और सर्वश्रेष्ठ भी. इसी लिहाज़ से जब कभी बांग्ला फिल्मों को लेकर इतिहास लिखा जाएगा, भटभटी का नाम उसमें ज़रूर आएगा. विवृति की आंखों में एक अद्भुत चमक है, जो उसके किरदार को और जीवन्त करती है. वह काफी आगे तक जाएगी, जी हां, अपनी को-स्टार विवृति के बारे में बातचीत करते हुए ऋषभ ने उपरोक्त बातें कही. वहीं विवृति ने कहा, इस फ़िल्म में  मैं एक जलपरी एरियल के किरदार में हूं. यह किरदार मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. इस किरदार को बेहतर बनाने के लिए मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया है. दूसरी तरफ अभिनेत्री देवलीना दत्त का कहना है, यह फ़िल्म एक जहाजबस्ती की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है. इस फ़िल्म में मुझे उसी बस्ती की रहनेवाली एक यौनकर्मी पाखी की भूमिका में देखा जाएगा. वह भटभटी की फ्रेंड, फिलॉसॉफर और गाइड भी है.

Author