‘ओएसएल बजाज’ अब बेचेंगे बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1,66,771 रुपये

Spread the love

प्रत्येक माह 200 से 300 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री सम्भव: गोयल

कोलकाता. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों के अलावा नई स्टार्ट-अप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. इनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर बाइक और कार तक शामिल हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल हो रहा है.

इसी के मद्देनजर पार्कस्ट्रीट स्थित ओएसएल बजाज(डीलर) ने भी शुरू किया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री. गत बृहस्पतिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ओएसएल ऑटो के प्रबंध निदेशक श्री निर्मल कुमार गोयल ने बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत के बारे में बातचीत करते हुए कहा, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किलोमीटर तक का सफर पूरा करता है. स्कूटर की बैटरी 60 मिनट में जीरो से 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. फुल चार्ज 5 घंटे में हो जाती है.

मालूम हो कि बजाज ऑटो ने साल 2019 में अपने चर्चित स्कूटर मॉडल चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से बाजार में उतारा था.

गोयल ने कहा, कंपनी इसके कस्टमर को स्कूटर पर 70 हजार किलोमीटर या 7 साल तक की वारंटी दे रही है. बैटरी पर 50 हजार किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी दे रही है.

उन्होंने आगे कहा, स्कूटर की कीमत 1,66,771/- रुपये है.

शुरुआत से लेकर अब तक हमने 10 दिनों के भीतर 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग उठाई है, जी हां, गोयल से यह पूछने पर कि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने का जो आपने निर्णय लिया है, इससे कितनी उम्मीदे रखते हैं, के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, अगर कम्पनी की ओर से प्रॉडक्ट की डिलीवरी सही समय पर होती है, तो महीने में 200 से 300 स्कूटर आसानी से बेच सकते हैं.

Author