बाबा गंगाराम सेवा समिति का आशीर्वाद समारोह

Spread the love

बाबा गंगाराम सेवा समिति, कोलकाता का आशीर्वाद दिवस महोत्सव रविवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। आशीर्वाद दिवस महोत्सव प्रत्येक वर्ष भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी द्वारा उनके महाप्रयाण पर चिता पर भक्तो को दिये गये प्रत्यक्ष चमत्कार एवं आशीर्वाद के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है। कार्यक्रम में झुंझुनुवाले विष्णुअवतरी श्री बाबा गंगाराम सहित भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी, परम आराधिका माता गायत्री एवं पचंदेवो की मनमोहक झाँकी सजायी गयी।

ज्ञात हो कि बाबा गंगाराम का मुख्य धाम झुंझुनूं में श्री पंचदेव मंदिर के नाम से विख्यात है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 4 बजे श्री मुकेश सिंघानिया द्वारा ज्योत प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात हावड़ा के बादामी देवी शिशु संस्थान के जरूरतमदं 40 छात्रो को स्कूल बैग, पठन सामग्री एवं खाद्य पदार्थ वितरण किया गया। उसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री राहुल ग्रेवाल एवं श्री मती करिश्मा चावला ने अपने मधुर भजनो से उपस्थित भक्तो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम मे महानगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सज्जन सराफ, श्री रतनलाल अग्रवाल, श्री उमेश राठी, डाॅ कैलाश चन्द्र केडिया, आदि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। समिति के संरक्षक श्री विश्वभर दयाल घुवालेवाला एंव अध्यक्ष श्री सत्य नारायण सरावगी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के सचिव श्री घनश्याम दास खेतान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुशील मोदी,सदींप मोदी, अरविंद जालान, विजय अग्रवाल, सजंय चिरानिया, अनूप मोदी, अमित सुरेका सहित सभी युवा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।

Author

You may have missed