टेक्नो इंडिया ग्रुप की अनोखी पहल

Spread the love


फ्रांस ही एक ऐसी जगह है, जो आपको बहुसांस्कृतिक अध्ययन का अनुभव करवाती है:मानसी रॉयचौधरी

कोलकाता,(नि.स.)l बुधवार को सॉल्टलेक स्थित टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी कैंपस में टेक्नो इंडिया ग्रुप, फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और कैंपस फ्रांस इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम ‘चूज़ फ्रांस टूर-2022’ का आयोजन किया गया था. इस फ्रेंच एडुकेशन फेयर में 15 फ्रेंच इंस्टीट्यूटो ने स्टॉल लगाया था. जहां सभी टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं को फ्रेंच यूनिवर्सिटीज के हर एक पहलुओं से वाकिफ करवाया गया.

मौके पर दिदियार तापे, कंसल जनरल ऑफ फ्रांस इन कोलकाता, ने कहा, फ्रांस के यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई का खर्चा काफी कम है. दूसरा, यहां स्कॉलरशिप की सम्पूर्ण व्यवस्था भी है. तीसरा फ्रांस ही एक ऐसी जगह है, जो पूरे विश्व में कई प्रसिद्ध पुरस्कार हासिल किये हैं.

वहीं मौके पर प्रोफेसर(डॉ.) मानसी रॉयचौधरी, को-चेयरमैन, टेक्नो इंडिया ग्रुप ने कहा, फ्रांस ही एक ऐसी जगह है, जो आपको बहुसांस्कृतिक अध्ययन का अनुभव करवाती है.’मैंने फ्रांस में रहकर पढ़ाई की है, और यह अद्भुत अनुभव आज भी मेरे साथ घूम रही है,’ जी हां, कार्यक्रम के दौरान मेघदूत रॉयचौधरी, एग्जेक्युटिव डायरेक्टर एंड चीफ इनोवेशन ऑफिसर, टेक्नो यूनिवर्सिटी ग्रुप ने कुछ ऐसा ही कहा. वहीं प्रोफेसर(डॉ.) सुजय विश्वास, डायरेक्टर एंड सीईओ, टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी एन्ड टेक्नो इंडिया ग्रुप ने कहा, ज़िंदगी में कुछ भी हासिल करने के लिए ज़िद ठान लेना बेहद ज़रूरी है.

Author