बजट की खूबियों में खास रहा भारत सरकार का डिजिटल रुपी: हेमन्त मारदा

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2022 पेश कर दिया है. किसानों और स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किये हैं. इसके अलावा भी कई अन्य क्षेत्र पर भी जोर दिया गया है.
इस बजट पर टिप्पणी करते हुए हेमन्त मारदा, ओनर, वाइब्रेंट एक्सपीरियंस ने कहा, बजट की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भारत सरकार डिजिटल करेंसी को डिजिटल रुपी के तहत लांच करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा, हालांकि इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किये गए हैं, इस वजह से आम लोगों को निराशा हुई है. लेकिन वित्तमंत्री ने अगले 25 वर्षों में देश की तरक्की के ग्राफ को ध्यान में रखकर ही बजट को पेश किया है. अर्थव्यवस्था की गति के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने जोर दिया है. और मेरे ख्याल से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उन्नति होती है, तो सबको फायदा मिलेगा.

Author