अगले हफ्ते से मिलेगी रूसी वैक्सीन, कीमत 995.4 रुपये

Spread the love

कोलकाता l अब देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड अस्ट्रोजेनेक की कोविशील्ड के बाद अगले हफ्ते से रूस की स्पूतनिक वी वेक्सीन लगाई जाएगी. स्पूतनिक वी की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये होगी.
आपको बता दें, भारत मे स्पूतनिक वैक्सीन के 15.6 करोड़ डोज़ तैयार किये जायेंगे

Author