एलआईसी ने लांच किया जीवन उत्सव
कोलकाता,(नि.स.)l बृहस्पतिवार को महानगर के चित्तरंजन एवेन्यू स्थित एलआईसी के जोनल ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एलआईसी के जोनल मैनेजर अजय कुमार ने एलआईसी के नये प्लान जीवन उत्सव(टेबल नम्बर-871) के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर अजय कुमार ने कहा, यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है.
उन्होंने कहा, न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है.
कुमार ने आगे कहा, इस स्कीम में सलेक्टेड प्रीमियम भुगतान अवधि के आधार पर बीमा राशि का 10% निर्दिष्ट वर्षों के बाद हर साल वापस कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा, एलआईसी डिलेड और क्युमुलेटिव फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट्स पर 5.5% सालाना की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. यह निकासी, सरेंडर या मृत्यु की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर कैलकुलेट की जाएगी. वहीं, लिखित रिक्वेस्ट देने पर एक पॉलिसीधारक 75% तक रकम निकाल सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल है.
कुमार का कहना है, एलआईसी की इस नई स्कीम में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है. हालांकि, अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
इस अवसर पर विश्वजीत दास, मृगांक घोरा, अनिर्बान साहा, एस एम नैथानी, पीसी मिश्रा, एन बोस, गौरब चांद, डी के पाढ़ी, विश्वजीत दास सहित कई लोग मौजद थे.