बजट:2024
रतनलाल अग्रवाल डायरेक्टर आर आर अग्रवाल ज्वैलर्स कि वित्त मंत्री निर्मला जी सीतारमण से उम्मीद की
कल होने वाले 2024 के बजट में सोने चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करें जिससे कि ज्वेलर्स को काम करने में सुविधा हो और जो गोल्ड स्मगलिंग होता है वह भी कम होगा क्योंकि अभी लगभग 15% इंपोर्ट ड्यूटी और 3% जीएसटी और बैंक खर्चा लेकर दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में सोना काफी महंगा पड़ता है।
खाने पीने की चीजों पर जो महंगाई बड़ी है उसको भी कम करने से गरीबों का भला होगा।
रतनलाल अग्रवाल
डायरेक्टर आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स