द कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट ने अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया
कोलकाता,(नि.स.)I कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट(सीएमआरआई) जो कि सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स का अंश है, ने आज यहां अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सोम्ब्रत रॉय, यूनिट हेड, सीएमआरआई सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सीएमआरआई अस्पताल महानगर का एक ऐसा एकलौता निजी अस्पताल है जिसने 54 साल का सफर तय किया है. यह नॉस्टैल्जिक भी है.
वहीं मौके पर उपस्थित डॉ. राजा धर, एचओडी एंड डायरेक्टर,पल्मोनोलॉजी, सीएमआरआई ने कहा, मैं एक पल्मोनोलॉजी यानी श्वसन तंत्र से जुड़े रोगों से संबंधित चिकित्सक हूं. वैसे हमारे यहां सैकड़ों मरीज़ चिकित्सा के लिए आते हैं. जब वे डिस्चार्ज होते हैं तो जाते वक्त उनके परिवार बेहतर अनुभव लेकर जाते हैं.
दूसरी तरफ हमारे यहां मौजूद हर एक डिपार्टमेंट की टीम वर्क देखने लायक होती है.
धर ने आगे कहा, कुछ साल पहले मेरे पास चिकित्सा के लिए एक मरीज़ आई थीं, जो अस्थमा की मरीज़ थी. उन्हें स्वास लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. और यह क्रॉनिक हो चुका था. हमने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी जो मानव निर्मित प्रोटीन है और प्रतिरक्षा प्रणाली में मानव एंटीबॉडी की तरह कार्य करते हैं, का प्रयोग कर उन्हें ठीक किया है. आज वे बिलकुल स्वस्थ हैं.
इस अवसर पर डॉ.अनुपम गोलाश, कन्सलटेंट, प्लास्टिक रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी, डॉ.अजय अग्रवाल, डॉ.दीप दास, डॉ. एनवीके मोहन, डॉ.अभिक भट्टाचार्या, डॉ.श्याम कृष्णन, पियासी रॉय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.