साइंस सिटी प्रांगण में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l महानगर स्थित साइंस सिटी प्रांगण में द बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया. इस मेले में देश-विदेश के कुल मिलाकर 1000 से भी ज़्यादा स्टॉल लगे थे. मेले में खास कर बांग्लादेश की जामदानी साड़ी, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, ईरान की ज्वेलरी व दुबई के परफ्यूम के स्टॉल्स लगाया गये. यह मेला 15 दिसम्बर 2023 से लेकर 1 जनवरी 2024 तक चला. आम लोगों के लिए 11 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रखा गया.
मेले के अंतिम दिन यानी सोमवार को बंगालवार्ता के प्रतिनिधि सप्तर्षि विश्वास से बातचीत करते हुए जीएस मार्केटिंग के मार्केटिंग हेड शिखा शाव ने कहा, यह हमारा 22वां संस्करण है और रोजाना स्टॉल्स की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे एक बात स्पष्ट है कि यहां हर कोई धड़ल्ले से व्यापार कर रहा है.