ईस्ट प्वॉइंट स्कूल में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार को इच्छापुर के ईस्ट प्वॉइंट स्कूल में डाबर च्यवनप्राश की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान स्कूली बच्चों को प्रतिरक्षा प्रणाली की भूमिका के बारे में अवगत करवाया गया.


मौके पर उपस्थित डॉ. ओम प्रकाश संजय ने कहा, बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली की विशेष भूमिका होती है. इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना एक सतत प्रक्रिया है, जिसका मतलब है कि आपको इसके लिए लगातार प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है. लाइफस्टाइल और आहार पर ध्यान रखकर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया जा सकता है.


दूसरी तरफ स्कूल की प्रधानाध्यापक केया चक्रवर्ती ने कहा, डाबर च्यवनप्राश के इस कैंपेन से जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है. इससे स्कूल के बच्चों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला.


इस अवसर दिनेश कुमार, मैनेजर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, डाबर इंडिया लिमिटेड सहित कई लोग मौजूद थे.

Author