ओके लाइफ केयर की अनोखी पहल

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l आज हमारे देश की जनसंख्या अमूमन 140 करोड़ तक जा पहुंच है. लेकिन बेकारी और गरीबी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. दुःख की बात यह है कि 15 अगस्त, 1947 को आधी रात को भारत को आजादी मिली और आज़ादी के इतने सालों बाद भी बेकारी, गरीबी इत्यादि समस्याओं से अब भी हमारा देश जूझ रहा है. ऐसे में डॉ.योगिंदर सिंह नामक एक शख्स ने बेकारी की समस्याओं से निजात दिलाने की खातिर 2016 में एक अनोखे नेटवर्किंग बिज़नेस की शुरुआत की, जो ओके लाइफ केयर के नाम से शुमार है. उनका बिज़नस आज की तारीख में 400 करोड़ रुपये तक जा पहुंच है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. दरअसल उनका कहना है कि आप को इस बिज़नेस में कुछ नहीं करना है, सिर्फ रोज़मर्रा की ज़िंदगी में काम आनवाली जरुरत की सामग्री मैन्युफैक्चरर्स से उठानी होगी और उसे उचित ग्राहकों तक पहुंचानी होगी. इसी बाबत सिंह ने हाल ही में यहां एक लीडरशिप एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम का आयेजन किया, जहां उन्होंने अपनी कम्पनी का बारे में सबको अवगत करवाया.

Author