आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स मना रहा है अपना 48 वां वर्षगांठ
कोलकाता l अगर ज्वेलरी ब्रांड की बात करें तो आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स का नाम काफी अदब से लिया जाता है. आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने काफी कम सनी में ज्वेलरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है.
इस वर्ष आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स अपना 48वां वर्षगांठ मना रहा है. इसी खुशी में वे अपने ग्राहकों को मेकिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक खरीददारी पर आपको यूरोप ट्रिप से लेकर एलइडी टीवी, आईफोन इत्यादि जीतने का सुनहरा मौका मिल सकता है. यह ऑफर सीमित समय तक चलेगा. आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के सभी शोरूम (कोलकाता, जयपुर, राउरकेला और सिलीगुड़ी) में यह ऑफर उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें, हर तरह की ज्वेलरी के लिए आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स की एक अलग पहचान बनी है.
ज्वेलरी जैसे कि पोलकी, कुंदन जड़ाऊ, रियल डायमंड, एंटीक सेट्स, हर तरह के बैंगल्स या सॉलिटियर डायमंड कुछ भी हो, आपको एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर श्री रतनलाल अग्रवाल और रेवती रमण अग्रवाल ने यह जानकारी दी है.
आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के अभी 6 शोरुम हैं. आने वाले दिनों में 4 शोरुम खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जी हां, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संस्था के एक और डायरेक्टर श्री ऋषभ अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी दी है. उन्होंने आगे कहा, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के कस्टमर पूरे देश में हैं और उन सभी की ख्वाहिश है कि हम उनके इलाके में अपना शोरुम खोलने का प्रयास करें.
ऋषभ ने कहा, हमेशा से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी सेवा पहुंचाना ही हमारा मूल लक्ष्य रहा है.