विज्ञापन देने और मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए चुनें 24x7taazasamachar
कोलकाता l साल 2020 में 24x7taazasamachar YouTube Channel की यात्रा की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर यह यूट्यूब चैनल एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों से लेकर के कार्पोरेट एवं अन्य खबरों को आपके समक्ष पेश कर रहा है. हाल ही में इस चैनल को यूट्यूब की ओर से SILVER PLAY BUTTON दिया गया. इसके अलावा वर्ष 2020 में इस चैनल को GOOGLE की ओर से जर्नलिज़्म इमरजेंसी रिलीफ फंड भी मिला, जो पूरे विश्व में सिर्फ 6250 न्यूज़ ऑर्गनाइज़ेशन को नसीब हुआ था.
आपको बता दें, इस यूट्यूब चैनल के पेट्रॉन्स में से ब्लू विस्ता, आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स, तनिष्क, एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स प्रमुख हैं.
फिलहाल चैनल पर आपको 1 लाख 12 हज़ार सब्सक्राइबर्स मिल जाएंगे. अगर आपको कोई विज्ञापन देना है तो कृपया आप चैनल से संपर्क कर सकते हैं. यहां तक कि आप किसी भी तरह के मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भी आप इस 9830988487 नम्बर पर कॉल कर सकते हैं.