ईशा ने रियलमी स्मार्ट स्टोर का किया उद्घटान

महनागर स्थित डलहौज़ी में रियलमी स्मार्ट स्टोर के उद्घाटन समारोह में पहुंची टॉलीवुड अभिनेत्री ईशा साहा, संग हैं रवि गुप्ता, डायरेक्टर, आरजी सेलूलर्स सहित अन्य लोग. मौके पर ईशा ने कहा, रियलमी एक इंडियन स्टार्ट-अप है और अच्छा काम कर रही है. इस वजह से मुझे बेहद खुशी है.