आर, आर अग्रवाल ज्वेलर्स द्वारा दीपावली तक ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने दीपावली तक सभी कस्टमरों के लिए गहेनो की मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट और साथ में हर खरीद पर सोने और चांदी के उपहार देने का निर्णय किया है। कस्टमरों द्वारा इस स्कीम का स्वागत किया गया और धनतेरस के बुकिंग के लिए काफी भीड़ शोरूम में आ रही है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने इस मौके के लिए नए नए डिजाइन, जिसकी शुरुवात 50 हजार रुपए से ले कर लाखो की रेंज में है।सभी तरह की ज्वैलरी जैसे एक्सक्लूसिव डायमंड ज्वैलरी, कुंदन जड़ाऊ, एंटीक सेट, रियल डायमंड,पोलकी सेट, मानक और मोति की ज्वैलरी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा भी आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने ग्रह रत्न जैसे मानक, मूंगा, मोति, पन्ना, नीलम, पुखराज में सभी रेंज हर समय उपलब्ध रहती है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के कैमेक स्ट्रीट शोरूम में एक नया सिल्वर डिपार्टमेंट बनाया गया है जिसमे चांदी के यूटेंसिल और सभी तरह की चांदी के आइटम बोहोत रीजनेबल रेट में उपलब्ध है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के कोलकाता में 3 शोरूम है, कैमैक स्ट्रीट, बर्राबाजार, साल्ट लेक सिटी सेंटर और अभी चौथा शोरूम जयपुर, एम आई रोड में खोला है। दीपवाली तक सभी दिन सभी शोरूम ओपन रहेंगे। धनतेरस के दिन सभी शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे।
यह सभी जानकारी आर आर अग्रवाल के डायरेक्टर श्री रतन लाल अगवाल और रेवती रमण अगरल (पप्पू जी) ने दी।