आर, आर अग्रवाल ज्वेलर्स द्वारा दीपावली तक ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट

Spread the love

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने दीपावली तक सभी कस्टमरों के लिए गहेनो की मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट और साथ में हर खरीद पर सोने और चांदी के उपहार देने का निर्णय किया है। कस्टमरों द्वारा इस स्कीम का स्वागत किया गया और धनतेरस के बुकिंग के लिए काफी भीड़ शोरूम में आ रही है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने इस मौके के लिए नए नए डिजाइन, जिसकी शुरुवात 50 हजार रुपए से ले कर लाखो की रेंज में है।सभी तरह की ज्वैलरी जैसे एक्सक्लूसिव डायमंड ज्वैलरी, कुंदन जड़ाऊ, एंटीक सेट, रियल डायमंड,पोलकी सेट, मानक और मोति की ज्वैलरी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा भी आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने ग्रह रत्न जैसे मानक, मूंगा, मोति, पन्ना, नीलम, पुखराज में सभी रेंज हर समय उपलब्ध रहती है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के कैमेक स्ट्रीट शोरूम में एक नया सिल्वर डिपार्टमेंट बनाया गया है जिसमे चांदी के यूटेंसिल और सभी तरह की चांदी के आइटम बोहोत रीजनेबल रेट में उपलब्ध है। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के कोलकाता में 3 शोरूम है, कैमैक स्ट्रीट, बर्राबाजार, साल्ट लेक सिटी सेंटर और अभी चौथा शोरूम जयपुर, एम आई रोड में खोला है। दीपवाली तक सभी दिन सभी शोरूम ओपन रहेंगे। धनतेरस के दिन सभी शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे।

यह सभी जानकारी आर आर अग्रवाल के डायरेक्टर श्री रतन लाल अगवाल और रेवती रमण अगरल (पप्पू जी) ने दी।

Author

You may have missed