प्रॉक्सिस बिज़नेस स्कूल का अनोखा सफर

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l प्रॉक्सिस बिज़नेस स्कूल के फाउंडर- डॉयरेक्टर चरणप्रीत सिंह ने कहा, आज से 10 साल पहले हमने डेटा साइंस प्रोग्राम की शुरुआत की थी. भारतवर्ष का यह पहला बिज़नेस स्कूल है, जिसने इसकी शुरुआत की. जी हां, आज यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान चरणप्रीत सिंह ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, दरअसल 2007 में हमने प्रॉक्सिस बिज़नेस स्कूल को शुरू किया था. आगे चलकर हमने यह महसूस किया कि डाटा यानी कम्प्यूटर से भेजे जाने वाले किसी भी तरह की इन्फॉर्मेशन, एक महत्वपूर्ण विषय साबित हो सकती है. तब जाकर हमने 2011 में यहां बिज़नेस एनालिटिक्स का कोर्स शुरू किया, जिसे आगे चलकर डाटा साइंस का नाम दिया गया. यह और भी ज़्यादा टेक्नोलॉजी साथ उबरकर आया.

चरणप्रीत सिंह ने आगे कहा, हमारे यहां डाटा साइंस के लिए 6 लाख रुपये कोर्स फीस रखी गई है. यह कोर्स 9 महीने की है. वैसे हमारे यहां ज़बरदस्त प्लेसमेंट सेल है. बीते अगस्त महीने में जिस बैच की शुरुआत हुई थी, उसमें से अब तक 75 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया जा चुका है.

इस अवसर पर पृथ्वीस मुखर्जी, डायरेक्टर ऐंड एडुकेटर, प्रॉक्सिस बिज़नेस स्कूल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author