विल्सनक्रूज़ इंडिया की अनोखी पहल
कोलकाता,(नि.स.)l टाइल्स, सैनिटरी वेयर तथा बाथरूम फिटिंग्स में अग्रणी मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी विल्सनक्रूज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में अपनी रिटेल विंग की शुरुआत की है. आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विल्सनक्रूज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री सुंदरम चौधरी ने कहा, हाल ही में हमने अपनी रिटेल विंग की शुरुआत की है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए पूर्वी भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की पहल की जा रही है. इस बाबत कम्पनी की ओर से 15 से 20 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, ग्राहकों के डिमांड को समझने के लिए बीटूबी और बीटूसी सेगमेंट को कवर कर रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के लोगो को भी लांच किया गया. मौके पर अभिनेत्री देबश्री भट्टाचार्या ने कहा, आजकल लोगों की रुचि में परिवर्तन देखा जा रहा है. मैंने इनके वेबसाइट पर जाकर इनके कैटेलॉग को फॉलो किया है. कम्पनी का हर एक उत्पाद वाकई लाजवाब है. इस अवसर पर सौम्यजीत चटर्जी, गुफरान खान सहित कई लोग मौजूद थे.