सैमसंग ऐड्स ने एमआईक्यू के साथ की साझेदारी

Spread the love

सैमसंग ऐड्स ने सैमसंग कनेक्टेड टीवी परिवारों तक एडवरटाइज़र्स की पहुंच बढ़ाने के लिए एमआईक्यू के साथ की साझेदारी

कोलकाता, अप्रैल, 2022: ब्राण्ड्स एवं एजेन्सियों के लिए प्रोग्रामेटिक पार्टनर एमआईक्यू ने सैमसंग के मौजूदा डिवाइस इकोसिस्टम में अपने समाधानों और वीडियो अभियानों की पहुंच बढ़ाने के लिए सैमसंग ऐड्स डीएसपी (डिमांड साईड प्लेटफॉर्म) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के माध्यम से ब्राण्ड और एडवरटाइज़र्स (विज्ञापन देने वाले), सीटीवी इन्वेंटरी का लाभ उठा सकेंगे तथा सैमसंग टीवी के लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ सकेंगे। यह साझेदारी ब्राण्ड्स एवं विपणकों को उनके ब्राण्ड की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद करेगी।

सैमसंग के ऐड्स डीएसपी के साथ साझेदारी द्वारा, एमआईक्यू के साथ काम करने वाले एडवरटाइज़र्स ऑनलाईन प्रोग्रामेटिक चैनलों के माध्यम से डेटा-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ लक्षित दर्शकों से जुड़ सकेंगे। यह साझेदारी ऐसे समय में की गई है जब डिजिटल मीडिया कुकी-आधारित लक्ष्यों से दूर होने की तैयारी में है। डिजिटल मीडिया का उपयोग करने वाले एडवरटाइज़र्स को अपनी लक्षित रणनीतियों में बड़े बदलाव लाने होंगे। एमआईक्यू के समाधानों के साथ सही फ्रिक्वेंसी रेंज स्थापित करना और पहुंच बढ़ाना सुगम हो जाएगा। सैमसंग अपने लक्षित दर्शकों के लिए अपनी पहुंच को अधिकतम बना सकेगा। इस साझेदारी के साथ एमआईक्यू सैमसंग टीवी प्लस पर प्रीमियम वीडियो इन्वेंटरी तथा दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाएगा। एडवरटाइज़र्स लीनियर टीवी एवं कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) पर फ्रिक्वेंसी और अभियान की पहुंच को समझ कर इसका प्रबन्धन कर सकेंगे।

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ दभाड़े, एमडी, एमआईक्यू ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें सैमसंग के साथ जुड़ने का मौका मिला है, यह साझेदारी एडवरटाइज़र्स को स्मार्ट, केन्द्रित एवं प्रभावी समाधान खरीदने में मदद करेगी और उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देगी। हम सटीक डेटा सेट एवं इंटेलीजेन्स के साथ अपने क्लाइंट्स को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक समाधानों का निर्माण जारी रखे हुए हैं। टीवी प्लेटफॉर्म पर सैमसंग ऐड्स के साथ साझेदारी हमें बाज़ार में मजबूती से स्थापित करेगी, जिसके साथ हम मौजूदा टीवी अभियानों के प्रभाव का मूल्यांकन करने में सक्षम हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में भी संगठनों को उनके विज्ञापन व्यय से अधिकतम लाभ उठाने में मदद करने के लिए इस तरह की साझेदारियां करते रहेंगे।“

प्रभावीर साहमे, सीनियर डायरेक्टर (भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया), सैमसंग डीएसपी ने कहा, “एमआईक्यू के साथ काम करने को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं, यह एक ऐसी कंपनी है कि जिसे आधुनिक तकनीक एवं एनालिटिक्स समाधानों के साथ उद्योग जगत में उत्कृष्ट ज्ञान के लिए जाना जाता है। ग्लोबल ब्राण्ड्स की पहुंच अब डिवाइस प्लेटफॉर्म्स तक होगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि एमआईक्यू के साथ मिलकर हम सैमसंग डीएसपी के माध्यम से टीवी की प्रोग्रामेटिक पहुंच बढ़ाने में सक्षम हुए हैं।“

एमआईक्यू ब्राण्ड मार्केटर्स की मदद करेगाः

·         खरीददार एवं विक्रेता दोनों की दक्षता बढ़ाने में।

·         उनके विज्ञापन के व्यय को पारदर्शी रूप से अनुकूलित करने में।

·         प्रभावी क्रॉस-डिवाइस अभियानों के निर्माण में।

·         फर्स्ट और थर्ड पार्टी डेटा सेट का लाभ उठाने में।

·         अभियान का लॉन्च टाईम कम करने में।

·         उपभोक्ताओं को बेहतर समझने में।

·         इन-हाउस प्रोग्रामेटिक अभियानों की योजना बनाने और इन्हे अंजाम देने की क्षमता विकसित करने में।

Author