तनिष्क के उत्तमा कलेक्शन्स को बंगाली महिला कारीगरों ने बड़ी मेहनत से की हैं तैयार: मिमी चक्रवर्ती
कोलकाता, (नि.स)l टॉलीवुड अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने कहा, हम जैसी महिलाओं के गहनों की पसंद के मद्देनजर तनिष्क के उत्तमा क्लेक्शन्स को लांच किया गया है. जी हां, रविवार को यहां उत्तमा कलेक्शन्स की लॉन्चिंग पर आई मिमी ने ऊपरोक्त बातें कही. मिमी ने आगे कहा, पोइला बैसाख के मद्देनजर तनिष्क ने ऐसी ज्वेलरी की पेशकश की है, जो कंटेम्पररी और एथनिक ड्रेस के साथ फिट बैठते हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि तनिष्क के उत्तमा क्लेक्शन्स को बंगाली महिला कारीगरों ने बड़ी मेहनत से तैयार की हैं.
दूसरी तरफ अमित धरप, रीजनल बिज़नेस हेड (ईस्ट), टाइटन कम्पनी लिमिटेड ने कहा, लगभग 7000 डिज़ाइन्स को डिजिटली हमने अपने ग्राहकों तक पहुंचाया था. उसमें से उनकी पसंदीदा 50 डिज़ाइन्स को लेकर हमने उत्तमा कलेक्शन्स को प्रस्तुत किया है. इसमें आपको फिंगर रिंग से लेकर चोकर, नेकलेस, बाला, चूड़ा, शाखा, पोला, सीताहार इत्यादि मिलेंगे. इसकी शुरुआती कीमत 20,000 रुपये रखी गई है. इस अवसर पर आलोक रंजन, रिजनल बिज़नेस मैनेजर, तनिष्क, ईस्ट सहित कई लोग मौजूद थे.