वित्त वर्ष 2021-22 में पीएनबी का एमएसएमई अग्रिम 1.35 लाख करोड़ रुपये रहा: विजय दुबे

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पश्चिम बंग सरकार द्वारा आयोजित बंगाल ग्लोबल बिज़नस समिट में पंजाब नैशनल बैंक की ओर से कार्यपालक निदेशक महोदय श्री विजय दुबे ने प्रतिभागिता की एवं उपस्थित उद्योगपतियों एवं अधिकारियों को संबोधित किया | अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एमएसएमई अग्रिम 1.35 लाख करोड़ रुपए का रहा और आने वाले वित्त वर्ष के लिए इससे भी अधिक का लक्ष्य रखा गया है | उन्होंने सभा को बताया कि एस.एल.बी.सी, पश्चिम बंगाल का संयोजक होने के नाते एमएसएमई, प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि क्षेत्र में पंजाब नैशनल बैंक तथा अन्य बैंकों का अमूल्य योगदान रहा है | पूरे बंगाल में फैली अपनी वृहत् शाखा, एटीएम और बीसी नेटवर्क के माध्यम से बैंक सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है| प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ऋण योजनाएं हैं जिनके माध्यम से बड़े, मझोले और छोटे उद्योगपतियों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है और इस प्रकार पीएनबी बंगाल में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने में भी अपना योगदान दे रहा है | उन्होंने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक न केवल एमएसएमई क्षेत्र नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है | उन्होंने उपस्थित उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि बैंकर उन्हें हर प्रकार का बैंकिंग सहयोग प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है |

Author