एशियन पेंट्स अपने चैम्पियन उत्पाद ‘स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्च करने के लिए दो चैम्पियंस को साथ लेकर आया
स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक उपभोक्ताओं को इस्तेमाल के लिये तैयार एक इंटीरियर वाटरप्रूफिंग सॉल्यूशन मुहैया कराएगा जिस पर सीलन और शोरे के लिये तीन साल की वारंटी होगी
कोलकाता, अगस्त 2022: चैम्पियन पैदा नहीं होते, वो बनाए जाते हैं और यह बात भारत की सबसे बड़ी पेंट एवं डेकोर कंपनी एशियन पेंट्स के नये टेलीविजन विज्ञापन के लिये एक साथ आए तीन सुपरस्टार्स पर बिलकुल फिट बैठती है। भारत के मशहूर स्टार्स और ब्रांड एम्बेसेडर्स रणबीर कपूर और पी वी सिंधु कंपनी के इंटीरियर वाटरप्रूफिंग चैम्पियन एशियन पेंट्स ‘स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्च करने के लिये एक साथ आए हैं। हाइड्रोलॉक इस्तेमाल के लिये तैयार एक इंटीरियर वाटरप्रूफिंग सॉल्यूशन है, जिसे बड़ी आसानी से काम में लिया जा सकता है।
एशियन पेंट्स ने हमेशा ऐसे टेलीविजन विज्ञापन पेश किये हैं, जो लंबे समय तक उपभोक्ताओं को याद रहे हैं। स्मार्टकेयर के लिये नये टेलीविजन विज्ञापन में सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और नई एम्बेसेडर पी वी सिंधु नजर आ रही हैं। इसमें रणबीर अपनी अगली फिल्म के लिये बैडमिंटन के एक ट्रेनिंग सेशन में पी वी सिंधु से मिलते हैं। पी वी सिंधु के घर की दीवारों पर सीलन के कारण पेंट निकलता देखकर रणबीर उन्हें एशियन पेंट्स स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक को आजमाने की सलाह देते हैं, जोकि इंटीरियर वाटरप्रूफिंग का विशेषज्ञ उत्पाद है। इसे दीवारों पर पेंट की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और एक बार में ही समस्या दूर हो जाती है। हाइड्रोलॉक एक चैम्पियन की तरह काम करता है और पी वी सिंधु अपनी दीवारों को धब्बों से मुक्त, स्वच्छ और तरोताजा देखकर बहुत खुश हो जाती हैं।
स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक इंटीरियर वाटरप्रूफिंग की परेशानियों के लिये एक आसान, सुविधाजनक और बिना किसी मेहनत के इस्तेमाल किया जाने वाला सॉल्यूशन है। प्लास्टर टूटने की समस्या और मेहनत करवाने वाले पारंपरिक सॉल्यूशन के उलट स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक को सीधे प्लास्टर लेवल पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे बहुत आसानी से समस्या हल हो जाती है।
नये लॉन्च और टेलीविजन विज्ञापन के बारे में एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले ने कहा, “गहन शोध और अपने ग्राहकों के साथ बातचीत से हमें पता चला कि दीवारों की वाटरप्रूफिंग एक बड़ी तकलीफ है, जिसमें तोड़-फोड़ भी हो जाती है और जिसे हर कोई पूरी तरह से ठीक करना चाहता है। इस कमी को पूरा करने के लिये हमने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग का एक विशेषज्ञ उत्पाद बनाया है, जो यूजर के लिये आसान और बेहद प्रभावशाली है। इस चैम्पियन उत्पाद का क्रांतिकारी स्वभाव देखते हुए, हमें इसके लिये रणबीर कपूर और पी वी सिंधु के साथ सहयोग करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम प्रसन्न हैं कि इन दोनों ने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग में चैम्पियन हमारे उत्पाद ‘स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्च करने के लिये भागीदारी की है।”
इंटीरियर वाटरप्रूफिंग की परेशानियों के एक आसान और प्रभावी समाधान के तौर पर मदद करने वाला स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक सीलन और शोरे के लिये 3 साल की वारंटी के साथ आता है।
एशियन पेंट्स की स्मार्टकेयर हाइड्रोलॉक फिल्म यहाँ देखिये, जिसमें रणबीर कपूर और पी वी सिंधु नजर आ रहे हैं:
यूट्यूब लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=N-CkQrEPO2g