पानीहाटी में अर्सलान का नया आउटलेट खुला
कोलकाता l दुर्गापूजा के दौरान हर कोई नए वस्त्र खरीदने और स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाने को तैयार रहता है. इस वर्ष दुर्गापूजा की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही है और इसी के मद्देनजर शहर में आयेदिन रेस्तरां और कपड़ों की दुकानें खुल रही हैं. इसी दौर में अर्सलान रेस्तरां एंड कैटरर भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने गत शनिवार को पानीहाटी में अपने नये आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया. आउटलेट का उद्घाटन एमएलए निर्मल घोष, विधायक सौगात रॉय, तृणमूल नेता मदन मित्रा के हाथों हुआ. इस अवसर पर बैरकपुर म्युनिसिपालिटी के चैयरमेन उत्तम दास सहित कई लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि अर्सलान की बिरयानी पूरे महानगर में प्रसिद्ध है. तो फिर किस बात की देर है ! अर्सलान आपके इंतज़ार में है.