शुगर कॉस्मैटिक्स की फेस्टिव रेडी किट के साथ मनाएं त्योहार
इस आसान गाइड के साथ अपने फेस्टिव मेकअप लुक को और भी बेहतर बनाएं!
कोलकाता, अक्टूबर 2022: क्या आप त्योहार के इस पूरे मौसम में उत्सव और खुशियां मनाने के लिये तैयार हैं? हम तो बहुत उत्साहित हैं और पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आप भी होंगे। ऐसे समय में अच्छी तरह तैयार होने से बेहतर भला और क्या हो सकता है! यहां कुछ ऐसे आसान स्किनकेयर हैक्स दिए गए हैं, जिन्हें सही मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ पेयर किया गया है, जो ट्रिक कर सकता है और झटपट आपको एक बेहतरीन लुक दे सकता है। त्योहारों के दौरान दिलकश लुक्स के लिये, हम लेकर आए हैं शुगर का फेस्टिव रेडी किट।
चाहे आप पूजा के लिये तैयार हो रही हों या फिर किसी पार्टी में जा रही हों, हमारे फेस्टिव-रेडी किट में सबकुछ है।
शुगर फेस्टिव रेडी किट में है: स्मज मी नॉट मिनी लिक्विड लिपस्टिक; टिप्सी लिप्स मॉइश्चराजिंग बाम; आई लव जैली आईशैडो; आर्क अराइवल ब्रो डिफाइनर; कोल ऑफ ऑनर इन्टेंस काजल; अपटाउन कर्ल लेंथनिंग मस्कारा; कॉन्टूर डी फोर्स फेस पैलेट; सिट्रस गॉट रियल कूलिंग स्टिक और चारकोल पेट्रोल बबल मास्क।
एक कस्टमाइज थीम ‘फेस्टिव रेडी किट’ में पाएं सारे ब्यूटी एसेंशियल, 3590 रुपए में।
चाहे आप अपने घर में दिवाली पूजा होस्ट कर रहे हों या फिर तीन अलग-अलग पार्टीज में जाना हो या फिर अपने रिश्तेदारों के साथ यूं ही मौज-मस्ती कर रहे हों, आने वाले त्योहार के खूबसूरत और रंगीन दिन काफी व्यस्त होने वाले हैं। यहां स्टेप-बाय-स्टेप, आपके फेस्टिव मेकअप को और भी बेहतर बनाने के लिये गाइड दिया गया है।
· यदि आप मेकअप लगाने से पहले अपनी स्किन रीजिम तैयार करने को दूसरे स्थान पर महत्व दे रहे हैं तो हम आपसे कहना चाहते हैं कि अपने स्किनकेयर रीजिम को गंभीरता से लें। बेजान, थकी हुई त्वचा के लिये एक अहम प्रोडक्ट है, सिट्रस गॉट रियल कूलिंग स्टिक। यह आपकी त्वचा को तुरंत ही नमी देता है और उसे डिटॉक्स करता है।
· पूरी रात नाचना और गाना? ऐसे में शुगर का स्मज मी नॉट मिनी लिक्विड लिपस्टिक आपके तड़कते-भड़कते गरबा नाइट को और भी स्पेशल बना देगा। इस स्मज-प्रूफ, खूबसूरत लिपस्टिक के साथ अपने पाउट को और भी खूबसूरत बनाएं, यदि आप चाहेंगी भी तो भी यह फैलेगा नहीं। अपने होंठ को मुलायम बनाने के लिये लिपस्टिक लगाने से पहले शुगर टिप्सी लिप्स मॉइश्चराइजिंग लिप बाम को सीधे अपने होंठ पर लगाएं।
· आई लव जैली आईशैडो के गोल्ड ग्लैमर शेड का इस्तेमाल करते हुए एक चमत्कारिक बदलाव लेकर आएं। शुगर आर्क अराइवल ब्रो डिफाइनर के साथ अपने आईब्रोज की लंबाई बढ़ाएं और उसकी शेप को और भी उभारें।
· कोल ऑफ ऑनर इन्टेंस काजल के साथ अपने आई मेकअप को फिनिश करना ना भूलें और साथ ही अपनी शोख पलकों को शुगर के अपटाउन कर्ल लेंथलिंग मस्कारा से और भी खूबसूरत बनाएं।
· अपने चेहरे को सही तरीके से तराशना आसान है। आपको बस एप्पाल से ऊपर की ओर जाना होगा और अपने चिकबोन्स को ब्लश से संवारना होगा। अपने चिकबोन्स के बीच से शुरूआत करें और अपनी आंखों तक जाएं। अल्ट्रा पिग्मेंट और हाई ब्लेंडेबल टेक्सचर के लिये कॉन्टूर डी फोर्स मिनी ब्लश आजमा कर देखें।
अलग-अलग वैराइटी के किट और हैम्पर से चुनें https://in.sugarcosmetics.com/collections/gifting
सितंबर 2022 में, शुगर कॉस्मेटिक्स ने #ShukarHaiSUGARHai टेलीविजन विज्ञापन लॉन्च किया, जिसमें पावरहाउस रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया नजर आ रहे थे। उनके साथ शुगर कॉस्मैटिक्स की सह-संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह की अतिथि भूमिका थी। मजेदार अंदाज में #ShukarHaiSUGARHai विज्ञापन ने ब्रांड की ट्रांसफर-प्रूफ लिपस्टिक की खासियत पर रोशनी डाली थी। टेलीविजन, ओओएच, प्रिंट, रेडियो और सिनेमा में एक साथ लॉन्च के साथ एक शानदार शुरूआत की गई।