ईवाजोन ने लांच किया इवाटो
हाल ही में महानगर में ईवाजोन ने लांच किया इवाटो नामक एक ट्रांसपोर्टेशन ऐप्प. इस ऐप्प द्वारा आप थ्री व्हीलर वाहनों बड़ी आसानी से हायर कर सकते हैं.
आपको बता दें, इवाजोन एक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स और सर्विस प्लेटफॉर्म है.
मौके पर इवाजोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक तूलिका शर्मा ने कहा, टू, थ्री और फोर व्हीलर्स सेगमेंट में हमारी कम्पनी अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब हुई है.