लाइमलाइट सीवीडी डायमंड्स ने कोलकाता में भव्य शोरूम का किया उद्घाटन

Spread the love

Kolkata, 4th December, 2022: लाइमलाइट सीवीडी डायमंड्स अपने लैब में विकसित सस्टेनेबल सीवीडी डायमंड स्टडेड के नए डिजाइन की ज्वेलरी पेश करने वाला देश का सबसे भरोसेमंद और अग्रणी ब्रांड है। मुंबई में अपने फ्लैगशिप स्टोर के साथ घरेलू लग्जरी ब्रांड के आकर्षक स्टोर के रूप में दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद के साथ देश के 20 अन्य शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब कोलकाता के फोरम मॉल में लाइमलाइट सीवीडी डायमंड्स का नया आकर्षक आउटलेट स्टोर खोला गया है। इस नए शोरूम में डायमंड्स के गहनों की बिलकुल नई डिजाइन का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है।

शोरूम के लांचिंग कार्यक्रम में संसद व अभिनेत्री नुसरत जहां के अलावा ओडिशा के मयूरभंज की शाही राजकुमारी अक्षिता भंजदेव और मृणालिका भंजदेव भी मौजूद थीं। इस मौके पर विनीता शाह निदेशक, लाइमलाइट स्टोर, कोलकाता) और पंकज जालान (निदेशक, लाइमलाइट स्टोर, कोलकाता) की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस अंतरराष्ट्रीय लक्जरी बुटीक आउटलुक स्टोर में नए युग की तकनीक और पारंपरिक बढ़िया आभूषणों के कई डिजाइन के गहने मौजूद है, जो आज की पीढ़ी को सबसे अधिक आकर्षित करता है। फोरम मॉल में खोले गए इस आउटलेट में ग्राहकों को बेहतरीन सॉलिटेयर ज्वेलरी रेंज का अद्भुत होलोग्राम डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

इस आउटलेट में लाइफटाइम बायबैक, 100% एक्सचेंज गारंटी, डिजाइन कस्टमाइजेशन के साथ ग्राहकों को उनके खरीददारी पर ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। जो ग्राहकों के मन में इस ब्रांड के प्रति विश्वास जगाने में काफी अहम भूमिका निभाएगी। सभी लाइमलाइट सीवीडी डायमंड्स आउटलेट स्टोर पर उपलब्ध हीरे दुनिया के सबसे शुद्ध हीरे हैं। यह जीआईए, आईजीआई और एसजीएल जैसे सभी विश्व प्रसिद्ध हीरा ग्रेडिंग संगठनों द्वारा मान्य और प्रमाणित है।

अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां कहती हैं, मुझे हमेशा से ही प्रयोगशाला में विकसित किए जानेवाले हीरे की डिजाइन काफी पसंद है, क्योंकि इन हीरे की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाता, इसलिए यह काफी आकर्षक और टिकाऊ होता है। यह पूरी तरह से विकसित और भारत में निर्मित है। मुझे लगता है कि मेरी तरह हर भारतीय नारी इस तरह के डिजाइन की भारतीय निर्मित हीरे से बने गहनों को पहनने में काफी गर्व महसूस करती हैं। मैं लाइमलाइट सीवीडी को अपने गहनों की बेहतरीन डिजाइन और कलेक्शन के आउटलेट स्टोर को कोलकाता में खोलने के लिए इसकी पूरी टीम को बधाई और उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।

राजकुमारी अक्षिता का कहना हैं कि, लैब में विकसित हीरों का खनन नहीं किया जाता है, बल्कि इसे अत्याधुनिक तकनीक से विकसित किया जाता है, जिससे यह एक अलग आकर्षक लुक देता है, जो अन्य ग्राहकों की तरह हमे भी काफी आकर्षित करता है।

प्रिंसेस मृणालिका ने इस मौके पर अपने जीवन की हसीन पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि, मैं हमेशा बचपन में अपने माता-पिता, दादा-दादी से कोहिनूर के सबसे कीमती और सुंदर हीरा होने के बारे में सुना करती थी, आज यहां मुझे एक नई जानकारी मिली, कि कोहिनूर हीरे की शुद्धता वास्तव में सीवीडी के अत्याधुनिक लैब की शुद्धता से परखी गई है। क्योंकि यहां की तकनीक काफी बेहतरीन प्रभावशाली और कारगर होती है।

लाइमलाइट सीवीडी डायमंड्स के देश विदेश में फैले आउटलेट स्टोर पूरे देश और दुनिया के लोगों के दिल और नजर में बेहतरीन गहनों के कलेक्शन के लिए सबसे बड़ा गंतव्य स्थल बन गया है।

Author